कोटा में छात्रों की मौत का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोटा जिले के महावीर नगर थाना इलाके में कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। कोचिंग छात्र अपने रूम के बाहर बेहोश मिला था। उसके रूम पार्टनर और मकान मालिक उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छात्र की मौत की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक पश्चिमी बंगाल के कुरोलिया का निवासी था। वह यहां एक निजी कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था।