बाइकों की टक्कर के बाद शुरू हुए विवाद के बाद पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सौहार्दपूर्ण फैसला लिया है। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने साथ ही डेयरी बूथ और एक परिजन को संविदा पर नौकरी देने का निर्णय किया गया है। इस संबंध में विधायक रफीक खान और अमीन कागजी ने सीएम गहलोत से मुलाकात की थी। आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात हुई इस घटना के बाद से पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है। वहीं राजमगंज बाजार को बंद कराया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। दिशा सन्देश मीडिया अपील करता है कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग दें। जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्वारा थोड़ी देर बाद इंटरनेट भी बंद किया जा सकता है।