राष्ट्रपति चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस विधायक राजकुमार शर्मा का बयान, कहा-'विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट किया है, राष्ट्रपति का चुनाव हो राज्यसभा का चुनाव हो या फिर कोई और चुनाव हो सब चुनाव लड़ते हैं, यही लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा है, जिसके पास ज्यादा वोट होंगे वह चुनाव जीत जाएगा। कोई इस डर से चुनाव नहीं लड़े उसके पास वोट नहीं है। यह परंपरा भी ठीक नहीं। एनडीए के उप राष्ट्रपति प्रत्याशी जगदीप धनकड़ को लेकर बोले राजकुमार शर्मा, कहा- 'राजस्थान और झुंझुनूं के लिए गर्व की बात है कि भैरों सिंह शेखावत के बाद राजस्थान से दूसरे उप-राष्ट्रपति बनेंगे जगदीप धनखड़, मेरा उनसे पारिवारिक रिश्ता है।