सांगानेर थाना अधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कई स्थानों से कई मामलों में पिछले 10 सालों से फरार चल रहे रवि उर्फ काना, जितेंद्र उर्फ जीतू तथा लाला और तइया को सांगानेर थाना पुलिस ने चोरी व नकबजनी के मामले में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि एक ही दिन में 5 स्थाई वारंटीओं का निस्तारण कर दिया गया। इस कार्यवाही में थाना टीम के सूरजमल (हेड कांस्टेबल), केदारमल, मुकेश, कृष्ण कुमार, राम भरोसी तथा नरेश कुमार का पूर्ण सहयोग रहा। सभी टीम के सदस्यों ने मुखबिरओं की सहायता से इनको पकड़ा।