जयपुर के सांगानेर स्थित मालपुरा गेट थाना क्षेत्र में लगातार चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। क्षेत्र में लगातार चोरियों की घटनाएं हो रही है और पुलिस है कि चैन की नींद सो रही है। पिछले माह भी बाजार में दुकानों के ताले टूटने और चोरी की वारदातें हुई है इस माह भी क्षेत्र में काफी चोरियों ने चोरों के हौंसले को बुलंद कर दिया है। स्थानीय निवासी निजाम रंगरेज ने बताया कि अभी हाल ही में रविवार रात को सुभाष कॉलोनी से तीन बाइक चोरियां हुई है। क्षेत्र में लगातार हो रही इन घटनाओं के चलते आमजन का पुलिस से विश्वास उठ रहा है।
इस मामले में दिशा सन्देश मीडिया ने सांगानेर व्यापार महासंघ अध्यक्ष शंकर आकड़ से बात की तो उन्होंने कहा यहां की पुलिस सोई हुई है पुलिस प्रशासन बिल्कुल काम नहीं कर रहा तभी यह चोरियों की वारदातें बढ़ रही है। ऐसे में थानाधिकारी और स्टाफ को बाहर निकल कर काम करने की जरूरत है बैठे रहने से काम नहीं होगा। बाजार में छोटी-छोटी सामानों की चोरियां इस बात को साफ दर्शाता है कि यह कि पुलिस पूरी तरीके से गश्त करने में फेल है।
मालपुरा गेट थानाधिकारी को इस मामले में फोन किया गया लेकिन किसी मीटिंग में व्यस्तता होने के कारण कॉल रिसीव नहीं हो पाया।