प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर 10 मई को राजस्थान आएंगे। पीएम मोदी नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे । इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सिरोही पहुंचेंगे मानपुर हवाई पट्टी और ब्रह्मकुमारी आश्रम आबू रोड में जनसभा को संबोधित करेंगे । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर भारी उत्साह है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है और यह सभा ऐतिहासिक बनेगी।