आज सांगानेर जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज की अगुवाई एवं महेश जोशी (मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा) के सानिध्य में शान्ति धारीवाल (स्वायत्त शासन मंत्री राजस्थान सरकार) से मिलकर उनको न्यू सांगानेर रोड को 200 फीट चौड़ा नहीं करने के लिए अपना ज्ञापन दिया। रोड़ को चौड़ा करने से होने वाले भारी नुकसान से अवगत कराया, भारद्वाज ने बताया कि पूरे 1 हज़ार के लगभग दुकानदार अपने क़रीबन 10 हज़ार से ज़्यादा परिवारजनों का भरण पोषण इन दुकानों के माध्यम से कर रहे हैं।
भारद्वाज ने कहा कि आज वैसे भी 200 फुट रोड की उपयोगिता नहीं बची है ऐसे में इस रोड को 160 फुट चौड़ी करने पर जेडीए को विचार करना चाहिए।
स्वायत्त मंत्री ने सभी को पूर्ण विश्वास दिलाया कि सरकार आप लोगों के पक्ष में है, जहां भी सरकार की जरूरत होगी वहां सरकार सकारात्मक रूप से आपके साथ रहेंगी। लेकिन न्यायालय की कार्यवाही व्यापार मण्डल को ही करनी होगी और न्यायलय में भी सरकार का जवाब व्यापार मण्डल और जनहित के पक्ष में ही होगा।
प्रतिनिधि मण्डल में संयोजक कमल नयन गुप्ता, अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, सीताराम सैनी, गौरव चौधरी आदि उपस्थित रहें। अन्त में मुख्य सचेतक महेश जोशी और जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज द्वारा व्यापार मण्डल के लोगों को सम्बोधित किया गया।