बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया बोले ”जो कंगना राणावत का बयान है, उससे हम सहमत नहीं है.....
दिशा सन्देश न्यूज़
अपने बयानों के चलते अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली अभिनेत्री कंगना राणावत ने बीते दिनों एक न्यूज़ चैनल में अपने आज़ादी पर दिए गए बयां को लेकर विवादों में घिर गयी थी। दरसल एक न्यूज़ शो में बात करते हुए उन्होंने बोला था के जो आज़ादी देश को 1947 में मिली थी वो भीख में मिली हुई आज़ादी थी और असली आज़ादी 2014 के बाद देश लो मिली। उनके इस बयां के बाद कई लोगो ने अप्पति जताई और बीजेपी सांसद वरुण गाँधी ने तो इसे देशद्रोह तक कह दिया था। इस मामले में विपक्ष एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमलावर हो गया और कंगना के इस बयान पर बीजेपी से जवाब माँगा।
बीजेपी ने किया किनारा
इस बयान के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पोस्ट कर बीजेपी का रूख बताया और कहा -
”जो कंगना राणावत का बयान है, उससे हम सहमत नहीं है, क्योंकि लाखों लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है देश को आजादी दिलाने के लिए और @BJP4India भारत की वो पार्टी है अगर राष्ट्रवाद की बात हो तो सबसे पहले सबके दिल में भारतीय जनता पार्टी आती है।”