प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने वक्तव्य जारी कर कहा कि, गुजरात का चुनाव और नतीजे भारत के लिये एक शुभ संकेत हैं, जिस तरीके से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस ने देश के बुनियादी विकास को ताकत दी, वैचारिक और बुनियादी मुद्दों का समाधान किया। उसी तरीके से गुजरात के जनमानस ने शांति, समृद्धि, विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर मतदान किया और यही कारण है कि गुजरात आज राष्ट्रवाद के साथ मजबूती से खड़ा है। गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत के लिये गुजरात की देवतुल्य जनता का धन्यवाद। गुजरात का ऐतिहासिक मैंडेट 2023 में निश्चित रूप से राजस्थान में भाजपा को ताकत देगा, कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ायेगा, समर्थक और शुभचिंतकों को ऊर्जा और प्रेरणा देगा। भाजपा राजस्थान के वो तमाम कार्यकर्ता, जिन्होंने गुजरात की 43 सीटों पर चुनाव प्रचार किया, उन सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद और शुभकामनायें।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में गुजरात की जीत भाजपा के लिये पूरे देश में और नई ऊर्जा का काम करेगी, जो 2023 में राजस्थान का रास्ता खोलेगी और 2024 में फिर से हिन्दुस्तान का रास्ता खोलेगी।