Housing Board: जगतपुरा सीबीआई फाटक से इंदिरा गांधी नगर 5 किमी गंगा मार्ग के सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू.....
विकास डाबरा (Chief Editor) ,राजस्थान
Publised Date :
Friday Nov 18, 2022
जगतपुरा सीबीआई फाटक से इंदिरा गांधी नगर के बीच करीब 5 किमी लम्बे गंगा मार्ग की सूरत शीघ्र बदलेगी। राजस्थान आवासन मण्डल ने इस सम्पर्क सड़क के सुदृढीकरण और सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू कर दिया है। जयपुर की 200 फीट चौडी यह सड़क होगी। जिस पर वाहन बिना किसी अवरोध के दौड सकेंगे और रेल्वे लाइन के समानान्तर बनने वाले हरे-भरे ट्रेक पर लोग जॉगिंग और वॉकिंग का आनन्द भी उठा सकेंगे। आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने गुरूवार को इस कार्य का अवलोकन किया और मण्डल अभियन्ताओं को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए । उन्होंने जगतपुरा सीबीआई फाटक से खातीपुरा फ्लाई ओवर (इन्दिरा गांधी नगर) तक निर्माणाधीन कार्य की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली।