फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्राच ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को फिर नोटिस जारी कर 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में गहलोत के ओएसडी शर्मा को चौथी बार क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बार क्राइम ब्रांच ने और जी शर्मा को चेतावनी भी दी है कि अगर वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए तो उन्हें गिरफ्तारी के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
अब तक तीन बार दिए गए नोटिस पर लोकेश शर्मा पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। पिछले महीने 12 नवंबर को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त ओएसडी लोकेश शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने 13 जनवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। 22 अक्टूबर को भी लोकेश शर्मा पिता की बीमारी का हवाला देकर पेश नहीं हुए थे। इससे पहले 24 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर इसी साल 25 मार्च को सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा और पुलिस अफसरों के खिलाफ फोन टैपिंग, ऑडियो वायरल करके छवि खराब करने के मामले में केस दर्ज किया था। लोकेश शर्मा ने इस FIR को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी हुई है। हाईकोर्ट में अब तक तीन बार सुनवाई हो चुकी है,लोकेश शर्मा को 13 जनवरी तक हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिली है। 13 जनवरी तक दिल्ली क्राइम ब्रांच लोकेश शर्मा को गिरफ्तार नहीं कर सकती लेकिन उनसे पूछताछ हो सकती है। (RPS)