सांसद बोहरा ने हर वर्ष 5 लाख ग्रामीण महिलाओं को प्रदुषण से बचाने एवं उज्ज्वला योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री व पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री का जताया आभार....
दिशा सन्देश न्यूज़
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश में हर साल लगभग 5 लाख ग्रामीण महिलाओं को खतरनाक धुआ से होने वाली बीमारियों व मौतों से बचाने एवं उज्ज्वला योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए लोक सभा में प्रधानमंत्री व पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री का आभार व्यक्त किया। और कहा की उज्ज्वला योजना के माध्यम से निःशुल्क गैस सलेन्डर वितरण योजना देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
सांसद बोहरा ने लोकसभा में नियम 377 के अन्तर्गत जयपुर शहर में पाईप लाईन के माध्यम से गैस आपूर्ति करने की मांग करते हुये कहा कि तत्कालीन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने जयपुर जिले के जोबनेर स्थित आसलपुर ग्राम में 4 दिसम्बर 2015 को कोटा-जोबनेर बहुउत्पाद पाईप लाईन का उद्घाटन कर घोषणा की थी कि स्मार्ट सिटी के लिए चयनित जयपुर, अजमेर, कोटा एवं उदयपुर में पाईप लाईन से गैस आपूर्ति करने की योजना है। लेकिन प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत प्रथम चरण में चयनित जयपुर में पाईप लाईन के माध्यम से गैस आपूर्ति योजना अभी तक भी मूर्तरूप नहीं ले पाई है। जबकि जमीन पर तेल एवं गैस के उत्पादन में राजस्थान देश का सबसे बडा क्षेत्र बन गया है।
सांसद बोहरा ने कहा कि जयपुर में भी पाईप लाईन से गैस आपूर्ति होने पर जयपुरवासी लाभान्वित होगे।