पीएम नरेंद्र मोदी ने अभी कुछ देर पहले ही देश के नाम संबोधन दिया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 बड़े ऐलान किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। 3 जनवरी 2022 सोमवार से इसकी शुरूआत की जाएगी। साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स व 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग जिन्हें दोनों डोज लग गई है उन्हें 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाई जाएगी।