दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों की गिरफ्तारी किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 1.505 किलोग्राम हेरोइन और 2.126 किलोग्राम ट्रामाडोल पाउडर बरामद किया।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी, कि दो व्यक्ति नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप देने के लिए आएंगे।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए चयनित इलाके में जाल बिछाया गया और दोनों को सफेद हुंडई क्रेटा में पकड़ा गया। जांच करने पर कार से 1505 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली हेरोइन और 2126 ग्राम ट्रामाडोल पाउडर बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया, कि हेरोइन की आपूर्ति करने के लिए दिल्ली आए थे। आगे पता चला कि ये सभी चतरा झारखंड के सुदूर इलाकों में अफीम की खेती में लगे हुए हैं।
आरोपी ने आगे बताया कि हेरोइन की मात्रा बढ़ाने के लिए उसमें ट्रामाडोल पाउडर मिलाया जाता है। हेरोइन तैयार होने के बाद इसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली, एनसीआर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बेचता था।