Breaking: देवस्थान मंत्री देवासी की तबीयत खराब एसएमएस के आईसीयू में किया गया भर्ती...
राज़ उपाध्याय (Sub Editor) ,राजस्थान
Publised Date :
Tuesday Mar 12, 2024
भजनलाल सरकार में देवस्थान विभाग मंत्री ओटाराम देवासी की तबीयत आज सुबह खराब हो गई। तत्काल उन्हें एसएमएस में ले जाया गया जहां गहन जांच व चिकित्सा के बाद हार्ट अटैक आने की पुष्टि की गई। अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में डॉक्टरों की देखरेख में उचित इलाज जारी है। सीएम भजनलाल ने देवासी के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।