Breaking News: आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 ठप्प...
दिशा सन्देश न्यूज़ ,देश
Publised Date :
Monday Jul 31, 2023
पुलकित वर्मा
भरतपुर। हरियाणा के मेवात में बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान नूंह इलाके में दो गुटों में टकराव के बाद आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 ठप्प। एक गुट ने होडल टोल पर राष्ट्रीय राजमार्ग को किया ठप्प तो दूसरे गुट ने भी अपने प्रभाव बाले क्षेत्र में लगाया जाम। भरतपुर से दिल्ली तथा दिल्ली से भरतपुर आने जाने बाले वाहन फंसे रास्ते मे। ग्रामीण क्षेत्रों के रास्तो से आवागमन कर रहे है लोग।