राजस्थान में भी लगाया जा सकता नाइट कर्फ़्यू, जारी हो सकती नई गाइडलाइंस। आपको बता दें कि कल बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी कर कहा है कि राज्य में कोरना कर्फ्यू जारी रहेगा। सरकार ने यह कदम कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए उठाया है। इसी खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार भी नाइट कर्फ्यू लगा सकती है। क्यों कि अभी क्रिसमस व न्यू ईयर के कार्यक्रमों को देखते हुए यह निर्णय लिया जा सकता है।