(पन्ना, पवई) टैगोर वाचनालय पवई में स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद जी मात्र 39 साल की उम्र में 4 जुलाई 1902 को इस दुनिया से विदा हो गए। इतनी कम अवधि में उन्होंने अपने ज्ञान, आध्यात्मिक दर्शन और बेहतरीन वक्तृत्व कौशल से पूरी दुनिया चकित कर दिया था। उनके विचार आज भी हम सभी के पथ प्रदर्शक हैं। इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी।