CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी भरी कॉल से जुड़ा मामला। जेल प्रशासन ने दो जेल वार्डन को सस्पेंड किया। अब तक धमकी भरे कॉल के मामले में तीन आरोपी किए जा चुके हैं गिरफ्तार। मुकेश, राकेश और चेतन को किया गिरफ्तार। पोक्सो के मामले में बंद कैदी मुकेश ने किया था धमकी भरा कॉल।जानकारी के मुताबिक आरोपी मुकेश की मानसिक स्थिति खराब बताई जा रही है। जेल में तलाशी के दौरान कैदी राकेश और चेतन से बरामद हुआ मोबाइल और सिम कार्ड। फिलहाल पुलिस जुटी आरोपियों से पूछताछ में।
वहीं दूसरी ओर CM की सुरक्षा में भी चूक का मामला सामने आया....
क़रीब पौने दो बजे जोधपुर हाउस स्थित सीएम कक्ष में शॉर्ट सर्किट का मामला सामने आया है। हीटर में शॉर्ट सर्किट होने की बात सामने आ रही है। मौक़े पर मौजूद CM सिक्योरिटी का कोई भी जवान उपस्थित नहीं था। सीएम के बार-बार अलार्म बजाने के बाद भी कोई जवान नहीं पहुंचा। रात के समय में केवल RAC का जवान ही तैनात था। CI रामचंद्र समेत कोई सीएम सिक्योरिटी का कोई जवान नहीं था मौजूद, दिल्ली में सीएम सिक्योरिटी प्रभारी CI रामचंद्र पर गाज गिर सकती है। जानकारी के मुताबिक सीएम सिक्योरिटी के एएसपी राजेश गुप्ता पूछताछ के लिए दिल्ली पहुंचे और जोधपुर हाउस का JEN महेश कुमार को किया जा चुका सस्पेंड। असिस्टेंट रेजिडेंट कमिश्नर रिंकू मीना के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है।