विकास डाबरा
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन, जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल, जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा, जेडीए सचिव हृदेश शर्मा के साथ गुरूवार को राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर, बीलवा, टोंक रोड में स्थापित कोविड केयर सेंटर का दौरा कर कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार, ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं की आपूर्ति के सम्बन्ध में जानकारी ली।
मरीजों से लिया फीडबैक......
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर, टोंक रोड में स्थापित कोविड केयर सेंटर पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होने जेडीए द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, उन्होंने कंट्रोल रूम में जेडीए अधिकारियों द्वारा कोविड केयर सेंटर पर भर्ती मरीजों से लिए गए फीडबैक के आधार पर सेंटर की व्यवस्थाओं में सुधार कार्य की सराहना करते हुए उपस्थित आला अधिकारियों को अन्य अस्पतालों में भी इस तरह फीडबैक प्रक्रियां शुरु किए जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने परिसर के गेट नंबर 4 पर स्थापित हेल्पडेस्क एवं ओपीडी का निरीक्षण किया। जहां कोटपुतली निवासी से एक मरीज आया हुआ था, उससे उन्होंने पूछा कि कोटपूतली से आप जयपुर क्यों आए हैं, मरीज ने बताया कि कोटपूतली में मुझे भर्ती नहीं किया जा रहा था इसलिए मैं जयपुर आया हूं। इस पर मुख्य सचिव ने चिकित्सा सचिव एवं जयपुर कलक्टर को संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उपचार की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी.....
इसके बाद उन्होने सेंटर पर विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों को किए जा रहे उपचार की बारीकी से जानकारी ली। जेडीसी गौरव गोयल एवं कोविड केयर सेंटर के प्रभारी अधिकारी ने उन्हें सेंटर में उपचाररत मरीजों की संख्या एवं उनके उपचार की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। यहां उन्होने कुछ मरीजों एवं उनके परिजनों से व्यक्तिश: बातचीत कर व्यवस्थाओं एवं किए जा रहे इलाज की जानकारी भी ली। बातचीत के दौरान मुख्य सचिव को वार्ड में भर्ती राजकुमार एवं राजेंद्र सिंह ने सेंटर की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को बढ़िया बताया एवं जो इलाज किया जा रहा है उसे भी अच्छा बताया।
मरीजों ने यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की......
मनभरदेव, जो गुरुवार को डिस्चार्ज होकर सेंटर से जा रहे थे उन्होंने सेंटर की व्यवस्थाओ एवं इलाज को अच्छा बताया एवं सराहना की।
इसी तरह किशोर सिंह, रामकिशन सुनीता एवं अन्य द्वारा सेंटर पर उपलब्ध करवाए जा रही सुविधाओं एवं इलाज को बहुत अच्छा बताया।
आवश्यक दवाओं की प्राथमिकता से सुचारू आपूर्ति के निर्देश दिए.....
वार्डो में भर्ती मरीज रामसिंह के परिजन द्वारा आक्सीजन के लिए कहा जिस पर उन्होने तुरन्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने जेडीए एवं अन्य विभागों, राधा स्वामी सत्संग संस्थान द्वारा कोविड केयर सेंटर पर की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की सराहना की। साथ ही उन्होंने सेंटर पर ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं की प्राथमिकता से सुचारू आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शीघ्र ही सेंटर पर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे , जिससे सेंटर पर कोविड से प्रभावित मरीजों का अधिक से अधिक संख्या में इलाज संभव हो सकेगा। राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित कोविड केयर सेंटर पर जयपुर के आसपास ही नही सम्पूर्ण राजस्थान एवं आसपास के राज्यो से इलाज लेने मरीज आ रहे है, जो कि एक सराहनीय प्रयास है।
यह सभी सहायक प्रभारी अधिकारी के रुप में कार्य कर रहे......
डॉ. खेलशंकर भारद्वाज, सयुंक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राज. सरकार, जयपुर कोविड केयर सेंटर के प्रभारी अधिकारी एवं डॉ. निर्मल कुमार जैन, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी के रुप में कार्य कर रहे रहे है।
अब तक कुल 1556 लोगों ने लिया परामर्श......
राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान बीलवा, टोंक रोड के गेट नं.4 पर स्थापित ओपीडी में गुरूवार तक कुल 1556 लोगो ने डॉक्टर्स की टीम से परामर्श लिया। डॉक्टर्स की टीम ने कम सिमटम्स वाले मरीजों को दवाइयां लिखते हुए होम आइसोलेशन की एडवाइस दी एवं अब तक कुल 590 मरीजों को सेंटर पर भर्ती किया गया। वर्तमान में 194 भर्ती है, जिसमें 126 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर एवं 20 ऑक्सिजन सिलेंडर पर भर्ती है। सेंटर पर 24 एंबुलेंस उपलब्ध है।
हेल्पलाइन पर सुनिश्चित कर ही सेंटर पर आएं.....
कोविड मरीज एवम उनके परिजन स्थपित किए गए हेल्प डेस्क फ़ोन नंबर 7023557768 एवं कंट्रोल रूम फ़ोन नंबर 7568652770 पर कॉल कर पूरी कन्फर्मेशन के पश्चात् ही सेंटर पर आना सुनिश्चित करें।
सेंटर पर एडमिशन तीन पैरामीटर्स के आधार पर लिए जायेंगे :
1. RT PCR POSITIVE हो या नेगेटिव हो, दोनो परिस्थियों में
2. ऑक्सीजन लेवल 88-93 हो
3. HRCT (CT स्कोर) 13 से कम हो
कोविड केयर सेंटर पर समस्त चिकित्सा सेवाएं चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी, विभाग द्वारा चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ को नियुक्त किया गया है। इस दौरे में उनके साथ जेडीए के निदेशक अभियांत्रिकी वी एस सुंडा, निदेशक वित्त वी सी बुनकर, संयुक्त आयुक्त गिरिराज अग्रवाल, उपायुक्त एवं चिकित्सा विभाग, जिला कलेक्ट्रेट एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण शामिल थे।