चुराई गई करीब 3 लाख रू किमत की प्लेट भी बरामद...
सत्यनारायण चांदा
चाकसू : योगेश गोयल आई.पी.एस. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर दक्षिण के समस्त थानाधिकारीयो को जयपुर दक्षिण में बढती चोरी वारदातों पर अकुंश लगाने व चोरो को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद करने के निर्देश दिये गये थे। वही जिसकी पालना में भरत लाल मीणा (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण) के सुपरविजन में चाकसू (एसीपी) अजय कुमार शर्मा के निर्देशन में थाना अधिकारी शिवदासपुरा ओमप्रकाश मातवा के नेतृत्व में उनके द्वारा गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना शिवदासपुरा इलाके में स्थित बरखेड़ा टोल प्लाजा से भारी वाहनो के वजन तोलने की मशीन की प्लेट चुराने वाले आरोपी छोटेलाल यादव को गिरफतार कर उसके कब्जे से चुराई गई प्लेट और उसकी कीमत करीबन 3 लाख रुपए बताई जा रही है को बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अनुसंधान जारी है तथा चोरी में शामिल आरोपी के अन्य साथी की तलाश जारी है।
थानाधिकारी शिवदासपुरा ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि आरोपी छोटेलाल यादव शिवदासपुरा टोल प्लाजा की एम्बूलेन्स का चालक है जिसको उक्त प्लेट की कीमत व कहां रखी हुई है के बारे मे पता था। जिसने अपनी रात्री पारी की डयूटी के दौरान उक्त प्लेट को अपने अन्य साथी की मदद से चोरी की और आरोपी से टोल प्लाजा व अन्य जगहो पर हुई चोरी की वारदातो के बारे मे गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस गठीत टीम में इनका सहयोग रहा...
ओमप्रकाश मातवा थानाधिकारी, जगदीश लाल सहायक उप निरीक्षक, बन्नालाल कांस्टेबल, सन्तोष चाहर का अहम योगदान रहा है।