चाकसू (सत्यनारायण चांदा): शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात को चोरो ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम। चांदी के गहने सहित नगदी को किया चोरों ने साफ। मौका स्थल पर ग्रामीणों का लगा जमावड़ा। मकान के पीछे के खिड़की को तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को दिया है अंजाम। पीड़ित परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम में दी सूचना। डाहार ग्राम पंचायत क्षेत्र के गोपी रामपुरा गांव का है मामला।