राजस्थान में दो दिन बाद फिर से मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का सबसे ज्यादा असर 23-24 मार्च को देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने कहा कि मार्च में इस बार सामान्य से ढाई गुना ज्यादा बारिश अब तक हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में राजसमंद, चित्तौड़गढ़, नागौर, जयपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, कोटा व उदयपुर में बारिश हुई।