ACP सांगानेर विनोद शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारीयों के आदेश से अवैध हथियार रखने वालो मुल्जिमो के विरूद्ध "ऑपरेशन आग" के तहत कार्यवाही करने के लिये SHO मालपुरा गेट थाना मदनलाल कड़वासरा ने थाने की स्पेशल टीम के इलाके में सक्रिय अपराधियों पर जो हथियार रखते हैं की सूचना संकलित कर लगातार निगरानी करना शुरू किया गया। जिस पर आज स्पेशल टीम के सदस्य ओमप्रकाश डोबर व दशरथ सिंह की सूचना पर मुल्जिम कपिल जाट निवासी भगवानपुर थाना भुसावर जिला भरतपुर हाल किरायेदार ओमेक्स सिटी बगरू जयपुर को गिरफ्तार कर कपिल जाट के कब्जे से अवैध हथियार एक देशी कटटा व पांच जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। एसएचओ मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि कपिल जाट ने पूछताछ में बताया कि वह जयपुर शहर के कुछ बदमाशों के सम्पर्क में आने के कारण हथियार रखने लग गया था तथा शैडोफेक्स कम्पनी में मालवाहक ऑटो से सांगानेर व प्रतापनगर इलाके में माल डिलीवरी करता है। कपिल पूर्व में भी गैंगरेप के प्रकरण में जेल जा चुका है। कपिल जाट द्वारा जयपुर शहर में अन्य ओर लोगों को भी हथियार देना सामने आया है जिससे पूछताछ जारी है।