अपराध: पुलिस ने यहां पकड़ी अवैध अफीम की खेती, 21 लाख रुपए कीमत के पौधे....
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Wednesday Mar 15, 2023
बाड़मेर जिले के बाखासर थाना पुलिस की टीम ने दो अलग अलग कार्रवाई में थाना क्षेत्र के डींडावा ओर पनोरिया गांव में अवैध अफीम की खेती पकड़ी है। पुलिस ने दबिश देकर दोनों खेत से 3 हजार 126 अवैध अफीम के पौधे बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि डींडावा गांव से पुलिस ने आरोपी भूराराम जाट तथा पनोरिया गांव से आरोपी नारणा राम जाट को गिरफ्तार किया है। जब्त अफीम के पौधों की कीमत करीब 21 लाख रुपये है। आरोपी भूरा राम व नारणा राम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पिछले 3 दिनों में जिला पुलिस द्वारा अफीम की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर 3304 अफीम के पौधे जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।