दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक इमारत में लगी आग। इमारत में आग लगते ही हड़कंप मच गया, इमारत में कोचिंग संस्थान का संचालन भी होता है और जब आग लगी तब छात्र-छात्राएं मौजूद थे। लोगों ने रस्सी के सहारे छात्र-छात्राओं को नीचे उतारा। आग लगते ही घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची, और राहत व बचाव कार्य में जुटी।