दो कार्यवाहियों में तीन मोबाईल स्नैचर राहुल व रविन्द्र व बन्टू उर्फ बलराम गिरफ्तार...
ज्ञानचन्द यादव DCP ईस्ट ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जयपुर शहर में बढ़ रही मोबाईल छीनने की वारदातों को मध्यनजर रखते हुए मोबाईल छीनने व गुमशुदगीयों पर कार्यवाही करने हेतु ACP सांगानेर विनोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में मदनलाल कडवासरा SHO थाना सांगानेर मय स्पेशल टीम सांगानेर थाना की टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अलग अलग कार्यवाही करते हुये बलराम उर्फ बन्टू उम्र (23) को रोका उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 09 मोबाईल बरामद किये गये तथा एक मोटरसाईकील हीरो एचएफ डिलक्स नंबर RJ05BS7642 को जब्त की गई।
जिसने पुछताछ पर बताया कि उक्त मोटरसाईकिल से रोजाना शाम को सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया सांगानेर सदर के आस पास के ईलाके में फैक्ट्रीयों से कर्मचारी व मजदूरी के निकलने के समय पैदल फोन पर बात करते हुए चलने वाले व्यक्तियों के मोबाईल छीने हुए हैं। जिनको 102 सीआरपीसी में जब्त किया।
इसी कड़ी में दूसरी कार्यवाही करते हुए राहुल सिंह जाट उम्र (23), रविन्द्र सिंह जाट उम्र (22) साल को रोका गया। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से एक मोटरसाईकील चोरीशुदा वाहन के पार्टस व 10 मोबाईल बरामद किये गये।
पूछताछ में बताया कि वह भी प्रताप नगर व सांगानेर सदर इलाके से फैक्ट्रीयों से कर्मचारी के निकलने के समय पैदल फोन पर बात करते हुये चलने वाले व्यक्तीयों के मोबाईल छीनते थे। दोनों आरोपियों को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में तीसरी कार्यवाही करते हुए थाने पर दर्ज मोबाईल गुमशुदगीयों में गुम हुये मोबाइलों को लगातार ट्रेस करवाया। 19 मोबाईल बरामद किये गये जिनको उनके मालिकों को सूचित कर दिया गया है जिनको उनके मालिकों को सुपुर्द किया जायेगा।