Crime: दो माह में एक दर्जन Motorcycle चोरी की वारदात का खुलासा...
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Monday Aug 21, 2023
SHO सांगानेर थाना मदन लाल कड़वासरा ने बताया कि पुलिस थाना सांगानेर जयपुर की मोटरसाईकिल चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। जिसमें दो शातिर वाहन चोर चौथ का बरवाड़ा सवाईमाधोपुर निवासी बलवन्त गुर्जर व विशाल उर्फ विकास गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने पिछले दो माह में एक दर्जन मोटरसाईकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। दोनों से थाना सांगानेर थाना जवाहरसर्किल जयपुर की चोरी की तीन मोटरसाईकिलें भी बरामद कर ली है।