Jaipur: लायन पवन अग्रवाल हुए गणतंत्र दिवस पर सम्मानित...
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Friday Jan 27, 2023
जयपुर! लायन पवन अग्रवाल को 26 जनवरी के अवसर पर राजस्थान पुलिस द्वारा "रामगंज शान्ति एवं विकास समिति" द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज में सेवा कार्य के लिए पुलिस आयुक्त (उतर) व जिला कलेक्टर द्वारा हस्ताक्षर सहित सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। पवन अग्रवाल ने इस सम्मान पत्र के लिए पुलिस प्रशासन व समिति को धन्यवाद दिया व भविष्य में भी सेवा कार्य के लिए आगे रहने का संकल्प लिया है।