सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि आज दोपहर 1 बजे सांगा बाबा की नगरी सांगानेर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के "संभाग स्तरीय कार्यक्रम" की श्रृंखला में उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम में AICC के राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि इस कार्यक्रम के लिए सांगानेर विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी एवं समस्त निष्ठावान साथी 01 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जनसेवा कार्यालय पर पधारें यहाँ से 12.30 बजे सांगानेर स्टेडियम के लिए रवाना होंगे जहां 1 बजे मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी व प्रदेशाध्यक्ष का सांगानेर कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया जाएगा।