50 मीटर की 6 लाइन में अभ्यास कर सकेंगे पुलिसकर्मी...
जयपुर। पुलिसकर्मियों में फायरिंग क्षमता वृद्धि के लिए जयपुर की राजस्थान पुलिस अकादमी में अत्याधुनिक इंडोर शूटिंग रेंज बनेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी स्थापना के लिए 14 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। यह स्पोर्ट्स से अलग एवं आधुनिक तकनीक की कम्पोजिट इंडोर शूटिंग रेंज (सीआईएसआर) होगी, जिसमें 50 मीटर की 6 लाइन होंगी। प्रशिक्षणार्थियों को इंडोर फायरिंग रेंज के बेहतर एवं अनुकूल वातावरण में अभ्यास करने के अवसर मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।