जीतने की आदत जो है... आप पर गर्व है टीम इंडिया...जय हो।'....
टी20 वर्ल्ड कप के राउंड-12 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच खेला। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहम के अर्धशतक व शान मसूद के नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने इस स्कोर को चेज करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया। इस मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें क्यों 'द चेज मशीन' कहा जाता है। विराट कोहली ने 53 गेंदों पर शानदार 82 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।
अमित शाह ने दी बधाई.....मैच जीतने के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को बधाई दी है। अमित शाह ने ट्विटर के जरिए बधाई देते हुए कहा, टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है। विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली है। टीम इंडिया को इस जीत के लिए बधाई।'
योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई.....पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को बधाई देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा,' जीतने की आदत जो है... आप पर गर्व है टीम इंडिया...जय हो।'
राहुल और प्रियंका गांधी ने दी बधाई.....कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी टीम इंडिया को जीत बधाई दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान के खिलाफ मैच का क्या रोमांच था. प्रेशर के अंदर क्या जीत हुई है. बहुत बढ़िया टीम इंडिया। आने वाले मैचों के लिए शुभकामाएं।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बेहतरीन अद्भुत! अंततक लड़कर क्या शानदार जीत हासिल की है. दिवाली की खुशिया दोगुनी कर दी आपलोगों ने। भारतीय क्रिकेट टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. पूरे देश को आप पर गर्व है। जय हिंद।'