राज़ उपाध्याय
प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट पद्म श्री डॉक्टर के के अग्रवाल का कोरोना से निधन हो गया। डॉ अग्रवाल प्रसिद्ध यूट्यूबर रहे थे। अपने वीडियोज के माध्यम से लोगों की मदद करते थे। उन्होंने कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया था। समय-समय पर वे लोगों को विभिन्न तरह की औषधियों के सस्ते ब्रांड बताकर मदद करते थे। जानकारी के अनुसार डॉ अग्रवाल को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी।
आम सूचना....
दिशा सन्देश न्यूज़ आपसे गुजारिश करता है की कोरोना को हल्के में ना लें। यह पहले की अपेक्षा अधिक भयावह है। इसे वह परिवार बेहतर जान सकता है जिसने अपनों को खोया है। बेवजह बाहर ना निकले, दूरी के साथ-साथ मास्क को कवच के रूप में काम ले, हो सके तो दो मास्क लगाएं। कृपया स्वयं बचे व लोगों को बचाएं ।