भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व प्रधानमंत्री अजट बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मोर्चा की जिलाध्यक्ष हंसिका गुर्जर के नेतृत्व में स्कूटी रैली निकाली गई। रैली से पहले सभी को यातायात सुरक्षा के तहत हेलमेट वितरित किए गए।
रैली का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष सिंह व मोर्चा जिलाध्यक्ष हंसिका गुर्जर ने अटलबंद स्थित गणेशजी के मंदिर पर झण्डी दिखाकार किया। रैली गणेशजी मंदिर से शुरू होकर काली बगीची, बीनारायण गेट, सूरजपोल, रेडक्रॉस सर्किल, कुम्हेर गेट और हीरादास सर्किल होती हुई अटलबंद स्थित गणेश मंदिर आकर समाप्त हुई।महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हंसिका गुर्जर ने बताया कि शनिवार का महिला मोर्चा की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपललक्ष्य में स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढाओ था।
केन्द्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई लोक कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए हैं। उज्जवला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, सुकन्या समृद्धि योजना सहित कई अन्य योजनाएं केंद्र सरकार की देन हैं। आजादी के बाद महिलाओं के हित में सबसे अधिक फैसलें लेने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार ने लिया है। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा तीन तलाक की कुप्रथा पर अध्यादेश को कैबिनेट द्वारा मंजूरी किए जाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्णय से मोदी सरकार ने देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप बने तीन तलाक से मुक्ति दिलाकर उन्हें समाज में सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमारे देश के एक आदर्श नेता थे और प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा शक्ति भी उनकी तरह ही दृढ है। इस मौके पर गिरधारी गुप्ता, शैली गर्ग, सपना डींगिया, पारूल अग्रवाल, कुसुम सरपंच रारह, सीमा फौजदार, अन्नु फौजदार, ब्रजेश अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवानी दायमा, सुरेंद्र सांतरूक, सौरव फौजदार आदि मौजूद रहे।