मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। आज पेट्रोल और डीजल से राज्य सरकार ने भी वैट घटा दिया है। मुख्ययमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी। इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी। वहीं भाजपा उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का बयान आया है कि 3 नवंबर को केन्द्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी घटाने के 2 सप्ताह बाद किया फैसला। सबसे आखिरी में जनाक्रोश को देखते हुए ऊंट के मुंह में जीरा समान वैट में कमी की है।