चाकसू / बुधवार शाम को अचानक बिगड़े मौसम से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम भादीपुरा, कृपारामपुरा, तामडिया, खेजड़ी बुजुर्ग, आनन्दरामपुरा सहित आसपास के गांवों में तेज अंधड़ व ओलावृष्टि से काफी नुकसान हो गया। तामडिया में खेत में काम कर रही 80 वर्षीय दाखा देवी अचानक हुई ओलावृष्टि की चपेट में आने से बुरी तरह ज़ख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ी। दाखा देवी की चिख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाली मगली देवी ने खुद की जान जोखिम में डालकर घायल बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।ओलावृष्टि से कई जगह से जख्मी हुई दाखा देवी को चाकसू उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं दूसरी ओर तेज अंधड़ से भादीपुरा में कई लोगों के टीनशैड उड़कर दूर जा गिरे।गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।आसपास के कई गांवों में पेड़ टूटने एवं टीनशैड उड़ने से काफी नुकसान पहुंचा है।