गृहमंत्री अमित शाह आज उदयपुर के दौरे पर हैं। वे गांधी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। बीते तीन दिन में भाजपा के किसी बड़े नेता का ये तीसरा दौरा है। इससे पहले गुरुवार को जेपी नड्डा और बुधवार को राजनाथ सिंह भी राजस्थान के दौरे पर आ चुके हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने गत वर्ष महज एक व्हाट्सएप पोस्ट के कारण कट्टरपंथियों द्वारा कन्हैयालाल की हत्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आखिर क्यों कन्हैयालाल को सुरक्षा नहीं दी गई?
अमित शाह ने गहलोत सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि, 'उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी गहलोत सियासत कर रहे हैं. गहलोत ने कन्हैयालाल को सुरक्षा क्यों नहीं दी ? गहलोत सरकार कातिलों को तो पकड़ना भी नही चाहती थी, NIA ने पकड़ा और गहलोत झूठ बोलते हैं कि कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन मैं डंके की चोट के साथ कहता हूं कि स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की होती, तो कातिल अब तक फांसी पर लटक चुके होते. इतना ही नहीं, जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई के लिए गहलोत सरकार के एडवोकेट जनरल के पास वक़्त नहीं है.'