सांसद दिया कुमारी ने विकास कार्यों के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास...
विकास डाबरा
राजसमंद की पावन व शौर्य धरा के लिए ऐतिहासिक और यादगार साबित हुआ जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के लगभग 5 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर राजसमंद की सांसद दिया कुमारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मावली-मारवाड़ रेल लाइन आमान परिवर्तन का कार्य और गोमती से ब्यावर फोर लेन हाईवे के निर्माण कार्य और श्री चारभूजा नाथ से श्रीनाथ जी को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। सांसद दिया कुमारी ने विश्वगुरू बनने जा रहे भारत देश में हो रहे विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि देश में एयरपोर्ट, नेशनल हाईवे, बन्दरगाहों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं आयुष्मान भारत के तहत मेडिकल सुविधाएं बढ़ाई जा रही है और प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।
सांसद दिया कुमारी ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्रीय मंत्रिमण्डल का आभार व्यक्त किया और कहा कि राजसमंद जिले में 3 केन्द्रीय विद्यालयों की स्वीकृति, अमृत स्टेशन योजना में पांच रेलवे स्टेशनों का चयन, पीएम श्री योजना में 16 विद्यालयों के चयन, घरेलू गैस पाईप लाइन का कार्य प्रारम्भ होने, आर्मी कैन्टीन के एक्सटेंशन काउंटर की स्वीकृति, विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर महत्वपूर्ण गाड़ियों के ठहराव होने, डिजीटल गांव योजना में राजसमंद के चयन, पीएमजीएसवाई और सीआरआईएफ योजना में हजारों करोड़ रूपयों की सड़क निर्माण की स्वीकृति, किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में स्वास्थ्य सुविधा देने और नाथद्वारा में 5 जी नेटवर्क हो जाने से राजसमंद के विकास को नया आयाम मिला है।
सांसद दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री मोदी जी के जन-जन से संवाद की प्रशंसा करते हुए मन की बात के 100 एपीसोड पूरे होने पर बधाई दी। वहीं बड़ी संख्या में इस आयोजन को सफल बनाने और इस ऐतिहासिक, यादगार अवसर का साक्षी बनने के लिए दूर-दराज से आए जन-जन का, जनप्रतिनिधियों का, पार्टी व संगठन के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं आदि का आभार व्यक्त किया।