जयपुर: 8 फीट लंबा अजगर इस तरह का सांप गांव में पहली बार देखा.....
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Thursday Jan 26, 2023
सत्यनारायण चांदा
चाकसू के सालिगरामपुरा गांव में बुधवार को एक घर के पीछे की तरफ बने बाडे में करीब 20 फीट लंबा अजगर सांप को देख ग्रामीण भयभीत हो गए और स्थानीय निवासी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि सालिगरामपुरा गांव में देवनारायण शर्मा के मकान के पीछे की तरफ बने बाडे में बुधवार शाम को करीब 8 फीट लंबा अजगर दिखने से आसपास के लोग भयभीत हो गए। बाद में अजगर बाडे के पास पड़े पत्थरों के ढेर में छिप गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों को भी दी गई। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह का सांप गांव मे पहली बार देखा गया है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर सांप का रेस्क्यू किया गया।