DCP ईस्ट कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करो व अवैध नशा बेचने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन ‘क्लीन स्वीप ‘के तहत कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त कार्यवाही की पालना में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी (आरपीएस) व सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर विनोद शर्मा (आरपीएस) के निकट सुपर विजन में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश मिले। जिसके सम्बन्ध में जिला स्पेशल टीम जयपुर (पूर्व) के प्रभारी लक्ष्मीनारायण व थानाधिकारी प्रताप नगर मुनिन्द्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा थाना प्रताप नगर ईलाके में श्रीराम विहार ईलाके में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ दो विदेशी नागरिको को गिरफ्तार किया गया। जिनसे अवैध मादक पदार्थ 116 ग्राम कोकीन बिकी राशि 45,000 रूपये 11 मोबाईल फोन एक लेफटॉप व परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियो के खिलाफ थाना प्रताप नगर में धारा 8/21,25 एनडीपीएस एक्ट व 14 ए विदेशियान अधिनियम 1946 में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से थाने में अनुसंधान हेतू पूछताछ जारी है। आरोपी लगभग आठ माह से जयपुर शहर में किराये से रह रहे है और कोकीन की सप्लाई कर रहे है। यहां रहकर कॉलेज स्टूडेन्ड व आस पास होटलो में फोन आने पर सप्लाई करने जाते है गिरफ्तार आरोपीओ में MICHAEL का वीजा का टाईम भी खत्म हो चूका है।