मंगलवार को 12 ग्राम पंचायतों में लगे शिविर.....
दिशा सन्देश न्यूज़
जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में मंगलवार को ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ के तहत 12 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगाए गए। मंगलवार को महापुरा, पडासौली, कादेडा, धौला, खेजरोली, बासडीखुर्द, रामजीपुरा कला, निमेडा, कूजोता, जवानपुरा, शाहपुरा और भौनावास में शिविर लगाकर लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया।
जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि “ प्रशासन गांवों के संग अभियान“ राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। जिसके अंतर्गत आमजन की लंबित समस्याओं का निस्तारण तो किया ही जा रहा हैं साथ ही मौके पर ही आए आवेदनों पर कार्यवाही करके आवेदकों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत पर शिविर लगाये गये। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लम्बित प्रकरणों को निस्तारित किया गया।
मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा और जिले के अधिकारीगण ने भाग लिया। नेहरा ने जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों की विस्तृत जानकारी बैठक में दी।