उत्तरभारत समेत कई राज्यों में ठंड ने अपना असर बढ़ाना शुरू कर दिया है। आज भी मौसम का रुख अमूमन कल की तरह ही रहने वाला है। पहाड़ी इलाकों में सर्द हवाएं चलने की वजह से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड में बढ़ोतरी हो गई है और तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में रात में सर्दी बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा, राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा जबकि कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है।