राजस्थान कांग्रेस की चुनाव समिति की पहली बैठक कल होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सीएम गहलोत, प्रभारी रंधावा, सचिन पायलट, सह प्रभारियों समेत समिति के सदस्य र मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में चुनावी रणनीति और उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पर चर्चा होगी। कांग्रेस की पहली सूची सितंबर में सामने आने की संभावना हैं। साथ ही यह तय होगा कि सिफारिश के आधार पर किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष पारदर्शिता पूर्ण होगी।