राजस्थान में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकिट की दावेदारी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। आखिरी दिन कुल 146 आवेदन आए। अब दावेदारी से वंचित रहे टिकिट के इच्छुक नेता ज़िला स्तर पर होने वाली रायशुमारी में अपनी दावेदारी कर सकते हैं। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने बताया कि शहर की 8 विधानसभा क्षेत्र में सांगानेर से 25, सिविल लाइन से 4, किशनपोल से 12, हवामहल से 18, मालवीय नगर से 25, आदर्श नगर से 6, विद्याधर नगर से 17, बगरू से 43 कांग्रेस टिकट चाहने वालों के आवेदन प्राप्त हुए। सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज, सीताराम शर्मा नेहरू, विष्णु लाटा, धर्मसिंह सिंघानिया, विनय प्रताप भोपार, रामेश्वर नेताजी, दिव्या सिंह, लेखराज सैनी, विभूतिभूषण, पप्पू लाल प्रजापति का नाम शामिल है।