एडिशनल कमिश्नर कैलाश चन्द बिश्नोई ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन "क्लीन स्वी"' के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु रानू शर्मा, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन व नेतृत्व में C.ST. आयुक्तालय जयपुर की टीम को ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" में विशेष अभियान के तहत स्कूल, कॉलेजो के आस पास अवैध मादक पदार्थ के उत्पादन, तस्करी, बिक्री एवं सेवन करने वालों के विरूद्ध आसूचना संकलन कर सूचनाओं पर पुलिस थाना प्रताप नगर, कानोता एवं अशोक नगर आयुक्तालय की टीम के साथ संयुक्त
कार्यवाही करते हुये मादक पदार्थ तस्कर कुल 03 प्रकरण दर्ज कर 02 महिला सहित कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। जिनके कब्जे से मादक पदार्थ 02.400 ग्राम स्मैक, 120 ग्राम गांजा, बिक्री की राशि 59450 रुपये बरामद किये गये। एन.डी.पी.एस. एक्ट में आरोपी प्रियंका सांसी, मौहम्मद युसुफ और पूजा को गिरफ्तार किया गया है।