Jaipur: जयपुर के चाकसू में ACB की बड़ी कारवाई.....
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Monday Feb 21, 2022
Jaipur: जयपुर के चाकसू में ACB की बड़ी कारवाई.....
सत्यनारायण चांदा
चाकसू में एसीबी की बड़ी कार्रवाई। कोटखावदा एसएचओ जगदीश तंवर को रिश्वत लेते हुए दबोचा।
50 हजार की रिश्वत लेते हुआ किया गिरफ्तार।
परिवादी को गिरफ्तार नहीं करने और रिमांड नहीं लेने में रियायत देने की एवज में मांगी थी रिश्वत। दो हजार अट्ठारह के किडनैपिंग से जुड़ा हुआ है पूरा मामला। मामले में परिवादी को पुलिस पहले कर चुकी है। गिरफ्तार परिवादी के अन्य तीन साथियों को गिरफ्तार नहीं करने और रियायत देने की एवज में की थी रिश्वत की डिमांड। एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने की कार्रवाई।
एसीबी डीजी बी. एल. सोनी के निर्देशन में करवाई हुई है।