जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर देवेंद्र कुमार विश्नोई द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान जिसमें विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। मुख्य रूप से भरतपुर के क्षेत्र के आसपास के इलाकों में अपराधी तत्वों के द्वारा संगठित गैंग बनाकर अवैध हथियार की तस्करी कर रहे व हत्यारों के सहारे लूट करने की गंभीर वारदात निरंतर घटित हो रही है, उक्त घटनाओं से संबंधित मुकदमों में वांछित आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर आमजन को इस प्रकार की घटना करने वाले आरोपियों से सुरक्षित रखने के लिए एवं इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में राजेंद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सेक्टर एरिया (भरतपुर), अजय शर्मा (सीईओ बयाना), के सुपर विज़न में थानाधिकारी थाना रुदावल मनीष शर्मा के नेतृत्व में कस्बा रुदावल में आमजन को भयभीत कर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले वांछित बदमाश शार्प शूटर राजेश उर्फ लाल उर्फ अनुज आरोपी योगेश की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई। थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि आज रामवीर हेड कॉन्स्टेबल साइबर सेल भरतपुर द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से मालूम करके सूचना दी गई कि थाना रुदावल में मुकदमा के वांछित आरोपी सुभाष नगर में एक मकान में छिप कर रह रहे हैं। सूचना पर हम थाने के जाप्ते के साथ सूचना के मुताबिक उक्त मकान को चारों तरफ से घेरकर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया। आरोपी शार्प शूटर राजेश्वर लल्लू एवं योगेश मकान की छत पर चढ़कर नीचे रोड पर कूद गए जिनको पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर के मौके पर दबोच लिया गया। आरोपी के विरुद्ध कई थानों में जान से मारने, चौथ वसूली, लूट डकैती की घटनाएं आदि मुकदमे दर्ज हैं। लल्लू गैंग का सरगना है इसकी गैंग में हथियारबंद बदमाश है जिनके द्वारा कई घटनाओं की जानकारी ली जा रही है।