Jaipur News ll JDA News ll कब होगी कार्यवाही, आखिर कब तक चलेगा अनदेखी का सिलसिला....
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Friday Jul 07, 2023
खुलेआम चल रहा बेसमेंट का कार्य, अधिकारी मौन...
मामला है सांगानेर के श्योपुर रोड स्थित रघुनाथपुरी फर्स्ट का। यहां एक भवन का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है जिसमें बेसमेंट का कार्य चल रहा है मौसम भी मानसून का है बिना सेफ्टी यहां कार्य किया जा रहा है। ऐसे में जिम्मेदारों पर साफ सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि सब देखकर क्यों अनदेखा किया जा रहा है।
मामले में जेडीए के अधिकारी धर्मसिंह जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी में यह मामला नहीं है आपने अवगत करवाया है जल्द कार्यवाही करने का प्रयास रहेगा। अब देखना यह है कि प्रशासन की नजर कब पड़ेगी और कब होगी कार्यवाही?
जयपुर से दिशा सन्देश मीडिया की रिपोर्ट