राजस्थान के भरतपुर में नदबई के लखनपुर थाना क्षेत्र में दुकान से घर लौट रहे बाइक सवार ज्वेलर से तीन बदमाशों द्वारा 600 ग्राम चांदी और 7 ग्राम सोना लूट लिए जाने की जानकारी सामने आई है। बरखेडा निवासी ज्वेलर महेशचंद्र पुत्र रामबाबू ने लखनपुर थाने में मामला दर्ज कराते बताया कि बछामदी में अपनी दुकान से गांव के लिए अटारी से अलीपुर कच्चे वाले रास्ते पर जाते समय एक बिना नंबरी बाइक पर सबार तीन बदमाशों से से एक बदमाश ने देशी कट्टा निकाला और उसके सिर पर लगा उससे बैग लूट लिया जिससे 600 ग्राम चांदी और 7 ग्राम सोना था।