जिसने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता.....
3 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर (पंजाब) में आयोजित "ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप" में जयपुर राजस्थान की दिव्या राजावत ने 73 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले भी दिव्या राजावत ने पिछले वर्ष भी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में रजत पदक जीता था। पदक जीतने पर जयपुर निवासियों को व खासकर प्रताप नगर निवासियों में खुशी की लहर है। दिव्या के घर लगातार बधाइयों का तांता लगा हुआ है राजस्थान की पहली खिलाड़ी है दिव्या राजावत जिसने "इंटर यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया" में गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडल जीतने पर स्थानीय पार्षद रमेश शर्मा ने भी दिव्या राजावत को बधाई दी व "गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी" अमृतसर के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. कुंवर मनदीप सिंह व ताइक्वांडो प्रशिक्षक रवि कादयान और टीम कोच आमिर खान ने भी दिव्या को बधाई दी। राजस्थान पुलिस के ताइक्वांडो टीम कोच साबिर खान व SMS स्टेडियम के ताइक्वांडो कोच नितिन जोलिया ने भी दिव्या को बधाई दी। यह राजस्थान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रताप नगर निवासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि प्रताप नगर निवासी दिव्या ने राष्ट्रीय स्तर पर जयपुर, राजस्थान व प्रताप नगर का नाम रोशन किया है। दिव्या राजावत का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए हुआ है।